जमीन न मिलने से लटका काशीपुर में नए बिजलीघरों का काम

काशीपुर। विद्युत कटौती और ओवरलोड की समस्या से निजात पाने के लिए प्रस्तावित तीन बिजलीघरों के लिए विभाग को अभी भूमि का हस्तांतरण नहीं हो सका है। अभी सिर्फ जल निगम के परिसर में एक बिजली घर स्थापित करने को स्वीकृति मिली है। वहां भी अभी निविदा की प्रक्रिया लंबित है। केंद्र सरकार की रिवैंप योजना का मकसद उपभोक्ताओं को 24 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस योजना के क्रियान्वयन पर फॉल्ट होने की स्थिति में सिर्फ एक लाइन ही प्रभावित होगी। इसके लिए सभी खंडों में 33 और 11 केवी नवीन लाइनों का निर्माण किया जाएगा और उनकी क्षमता वृद्धि की जाएगी। इस योजना में लो वोल्टेज सिस्टम को मजबूत करना, सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए खुले तारों की बजाय आरमर्ड सर्विस केबिल आदि पर काम किया जाएगा। इसी योजना में काशीपुर में अलीगंज रोड, मुरादाबाद रोड, काशीपुर नगर निगम और जल निगम परिसर में नए बिजलीघरों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा जसपुर और बाजपुर के विद्युत उपगृहों को भी अपडेट किया जाना है। अभी काशीपुर सब डिविजन में 9 बिजलीघरों से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। आबादी बढ़ने से बिजली की मांग भी बढ़ रही है। इस स्थिति में मानसून के दौरान बिजली घरों पर लोड बढ़ जाता है। जिससे फॉल्ट व ओवरलोड की समस्या बढ़ जाती है। रिवैंप योजना में अलीगंज व मुरादाबाद रोड के अलावा काशीपुर नगर निगम परिसर और जल निगम परिसर में नए बिजली घरों का प्रस्ताव है, लेकिन अभी जल निगम के अलावा कहीं और भूमि का चयन नही हो सका है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version