जमीन हड़पने में पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा

ऋषिकेश। लच्छीवाला क्षेत्र में तीन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक युवक की करोड़ों रुपये की जमीन हड़प ली। इसका पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। इस पर पुलिस ने साजिश रचने समेत कई धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर अब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुन्नालाल पुत्र दर्शनलाल गुप्ता निवासी डांडीपुर मोहल्ला, देहरादून ने शिकायत दी। आरोप लगाया कि कुलदीप त्यागी पुत्र बचन सिंह और उसके बेटे ध्रुव त्यागी दोनों निवासी घराट गली, मिस्सरवाला, डोईवाला और नंद किशोर पुत्र रतनलाल गुप्ता निवासी लच्छीवाला, डोईवाला ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद जमीन को धोखाधड़ी कर खुद के नाम भी कर लिया। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Exit mobile version