जमीन बेचने के नाम पर 3 करोड़ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी, केस दर्ज

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर में जमीन बेचने के नाम पर देहरादून निवासी एक व्यक्ति के साथ तीन करोड़ चालीस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से रकम हड़प ली गई। सहसपुर पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपति समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ज्योति विजय रावत पुत्र पीएस रावत निवासी 145- इंदिरानगर देहरादून ने सहसपुर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में ज्योति विजय रावत ने बताया कि सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर में जमीन के क्रय विक्रय को लेकर उनकी कुछ समय पहले आठ लोगों से बातचीत हुई थी। आरोप है कि आरोपी मांगेराम पुत्र विजय राठौर, मुकेश पत्नी मांगेराम राठौर, अभिषेक पुत्र मांगेराम राठौर, प्रिया राठौर पुत्र मांगेराम राठौर, शिवानी राठौर पुत्र मांगेराम राठौर निवासी भारूवाला ग्रांट क्लेमनटाउन, राजेंद्र सिंह नेगी निवासी बल्लूपुर, नरेश सिंह निवासी कौलागढ़ और अभिनव बंसल निवासी 5-1वेस्ट रेस्ट कैंप त्यागी रोड देहरादून ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक जमीन दिखाई। आरोपियों ने उक्त जमीन को अपने कब्जे की जमीन बताकर सौदा किया। आरोप है कि आरोपियों ने शीघ्र जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही। सौदा होने पर आरोपियों को पीड़ित पक्ष ने तीन करोड़ चालीस लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिए। आरोप है कि उक्त धनराशि लेने के बाद जब उसने आरोपियों से जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगे। संदेह होने पर पीड़ित ने जमीन के बारे में पता किया तो आरोपियों के द्वारा दिखाये गये सभी दस्तावेज फर्जी पाये गये। मौके पर कोई जमीन नहीं मिली। इस पर पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष से रुपये वापस करने की बात कही। आरोप है कि आरोपियों ने रुपये देने से इनकार कर दिया और उसके तीन करोड़ चालीस लाख रुपये की धनराशि हड़प ली। थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी करने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चौकी प्रभारी सभावाला ओमवीर सिंह को सौंपी गयी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version