जमीन बेचने के नाम पर 13 लाख ठगे

देहरादून। रायपुर क्षेत्र के आमवाला तरला में जमीन बेचने के नाम पर एक मां-बेटे से 13 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ रायपुर मनमोहन नेगी के मुताबिक विकास कुमार कंडोली ने तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक जमीन खरीदना चाहते थे, जिसकी जानकारी अमित कुमार सिंह निवासी दून विहार कालोनी जाखन, अंकित वर्मा निवासी डांडा खुदानेवाला सहस्त्रधारा रोड, विजय कुमार निवासी ईश्वर विहार रायपुर , राकेश अग्रवाल निवासी कृष्णा वेंडिग प्वाईंट सहस्त्रधारा रोड को लगी तो उन्होंने उन्हें और उनकी माता कुसुम देवी को झांसे में लिया। बताया गया कि 139.20 वर्गमीटर जमीन आमवाला तरला में है। उस भूमि को विक्रय करने के अधिकार प्राप्त है। कोई वाद विवाद उस पर नहीं है। उनसे और उनकी माता से उन्होंने 14 लाख रुपये में सौदा कर लिया। जिसमें से 13 लाख से ज्यादा रुपये उन्हें दे दिये गये। लेकिन कई बार कहने के बाद भी उनके नाम जमीन नहीं की गई है। पता चला है कि किसी अन्य व्यक्ति से भी इसका सौदा कर चुके हैं। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।