जलभराव की समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों ने सौंपा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को ज्ञापन

हरिद्वार। शिव मूर्ति व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष चंद के नेतृत्व में शिव मूर्ति व्यापार मंडल के व्यापारियों ने एक ज्ञापन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हरिद्वार मदन कौशिक को प्रेषित किया। जिसमें इस क्षेत्र में मानसून आने के कारण पूर्व में की गई जलभराव की समस्या के समाधान के लिए मांग की गयी। तभी उन्होंने इस क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया था। उसी उपरांत उन्होंने रेलवे के द्वारा शिवमूर्ति और रेलवे स्टेशन रोड पर रेलवे का बरसाती पानी इस सडक़ पर छोड़ दिया गया था। जिससे यहां के दुकानदारों को अत्यधिक आर्थिक नुकसान भी हुआ था। जिसमें मदन कौशिक द्वारा एसडीएम हरिद्वार गोपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम को गठित किया गया था। लेकिन टीम द्वारा कोई भी सार्थक प्रयास इस विकट समस्या के लिए नहीं किया गया। उसी संदर्भ में आज शिव मूर्ति व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हरिद्वार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर इस समस्या अतिशीघ्र निजात दिलाने की मांग की। साथ ही व्यापारियों ने शिवमूर्ति, निर्मला सराय वाली रोड पर एक बड़ी सीवर लाइन डालने की योजना के बारे में भी उनका ध्यान आकर्षित कराया। इस योजना को भी पूर्व में स्वीकृत किया गया है। लेकिन उसको भी अमलीजामा नहीं पहनाया गया। इन सब समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया और पूर्ण आश्वासन दिया कि इस विकट समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों मुख्य रूप से शिव मूर्ति व्यापार मंडल के महामंत्री राजू मनोचा, दीपक दुआ, पंकज आहूजा, जोनी अरोरा, अजय कुमार, मोनू गर्ग, अरविंद अग्रवाल, आनन्द भट्ट आदि व्यापारी शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version