तीन कबाड़ियों के गोदामों में लगी आग, लोगों में बनी दहशत

हरिद्वार(आरएनएस)।   कबाड़ के गोदामों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस कारण घटना स्थल पर लोगों में हलचल मची रही। बहादराबाद ब्लॉक के दादूपुर गोविंदपुर गांव में बालकुंज के पीछे वाली सड़क पर कबाड़ के गोदाम बनाए गए हैं। इनमें से तीन गोदामों में एक के बाद एक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी। सीएफओ के नेतृत्व ने मौके पर पहुंची टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि आग भीषण थी। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।


Exit mobile version