जल संस्थान ने खोद डाली पालिका से बनी सड़क

रुड़की। जल संस्थान ने नगरपालिका से अनुमति लिए बिना ही कस्बे के वार्ड 11 में सड़क खोदकर गड्ढे कर दिए। वार्ड सभासद के प्रस्ताव पर डेढ़ माह पहले ही पालिका ने सड़क बनवाई थी। सभासद ने इसकी शिकायत नगरपालिका के ईओ से की है। शिकायत पर ईओ ने जल संस्थान को नोटिस जारी किया है। लक्सर के वार्ड 11 से विकास खटाणा सभासद हैं। मंगलवार को उन्होंने ईओ सुरेंद्र कुमार से मिलकर बताया कि पिछले दिनों उनके वार्ड में सेंट थॉमस स्कूल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ जाने वाली सड़क काफी दिनों से जर्जर थी। पिछली बार उन्होंने इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव पालिका बोर्ड की बैठक में रखा था। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद सड़क का निर्माण कराया गया है। पिछले महीने सड़क बनकर तैयार हुई है। आरोप लगाया कि जल संस्थान ने पालिका बोर्ड से अनुमति लिए बिना ही नई सड़क को कई जगह से खोदकर गड्ढे कर दिए हैं। गड्ढों को भरा भी नहीं गया है, जिससे वहां दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। सभासद ने ईओ को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। ईओ ने बताया कि सड़क खोदने से पहले पालिका बोर्ड से अनुमति लेने के साथ ही खोदी गई सड़क की मरम्मत के लिए निर्धारित शुल्क देना होता है। परंतु जल संस्थान द्वारा पालिका बोर्ड से अनुमति लिए बिना कई जगह सड़कें खोदी जा रही है। बताया कि जल संस्थान को नोटिस जारी किया जा रहा है। अगर नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version