जल निगम पेंशनर्स ने किया आंदोलन का ऐलान

देहरादून। उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने मांगों का निस्तारण न होने के विरोध में आंदोलन का ऐलान कर दिया है। आस्था भवन में हुई बैठक में अध्यक्ष पीएस रावत ने कहा कि ट्रेजरी से पेंशन का भुगतान शुरू नहीं हो पाया है। गोल्डन कार्ड का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। एक जनवरी 2016 से पहले रिटायर हुए पेंशनर्स को संशोधित पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। मानचित्रक, संगणक, पम्प ऑपरेटर ग्रेड वन की पेंशन का निर्धारण नहीं हो पाया है। इन मांगों के निस्तारण को 21 और 22 अक्तूबर को मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। बैठक में वीके मित्तल, संजीव दोसाद, पंतजलि बिष्ट, एलपी रतूड़ी, दिलीप चतुर्वेदी, पीके शुक्ला, ईश्वरपाल शर्मा, मुकेश जोशी, मनमोहन सिंह नेगी, जीएस नेगी, कमल कुमार, पीके अग्रवाल, आरजी मौर्य, एनएस रावत, देवेंद्र सिंह, जीएस सलाल, एके सिंह, आरयू ठाकुर, जीसी पुरोहित, आरके कांबोज, पीसी गौतम, एपी सिंह, शशि प्रसाद गैरोला आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!