जल जीवन मिशन के तहत टैंक निर्माण तत्काल करवाने की मांग की

नई टिहरी(आरएनएस)।   ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत मोलनो पौखाल के ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित को पत्र लिखकर जल जीवन मिशन के तहत टैंक निर्माण तत्काल करवाने की मांग की है। वन विभाग पर योजनाओं को जनबूझकर लटकाने का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी।
डीएम को लिखे पत्र में प्रधान सहित ग्रामीणों ने अवगत कराया कि भारत सरकारी अतिमहत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के मोलनो पौखाल के लिए बनने वाले टैंक निर्माण कार्य वन विभाग ने जानबुझकर लटकाया हुआ है। वन विभाग के बेवजह के अड़ंगे के कारण यह योजना आगे नहीं बढ़ पा रही और ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। असगढ़ पौखल पेयजल योजना को बेवजह लटकाये जाने से लगभग पेयजल के लिए 3 हजार की जनसंख्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही अस्पताल, स्कूल व चारधाम के यात्री भी प्रभावित हैं। इसलिए पेयजल टैंक का निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू करवाया जाय। यदि निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू न हुआ तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को मजबूर होंगे। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, नारायण सिंह विष्ट, विजेंद्र सिंह, रंजना, हिकमत सिंह, देवेंद्र प्रसाद, लक्ष्मण सिंह कैंतुरा, शीशपाल गुसांई आदि शामिल रहे।


Exit mobile version