30/09/2024
खाई में गिरा डंपर, चालक घायल
नई टिहरी(आरएनएस)। देवप्रयाग के बछेलीखाल-सौड़-कुर्न मोटरमार्ग पर एक डंपर राष्ट्रीय राजमार्ग से होता खाई में पलट गया। दुर्घटना में चालक गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल चालक को खाई से निकालकर सीएचसी बागी पहुंचाया। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि रविवार रात ऋषिकेश से सौड़ गांव रेत लेकर जा रहा एक डंपर करीब साढे 11 बजे बेकाबू होकर राजमार्ग से होता हुआ खाई में पलट गया। दुर्घटना में चालक उमेश गौड़ पुत्र रामपत, निवासी जवाहिरपुर, जिला मऊ उत्तर प्रदेश गंभीर घायल हो गया। बताया कि पुलिस चौकी बछेलीखाल की टीम ने चालक को खाई से निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया।