जखोली में कृषि एवं पर्यटन विकास मेला 25 से
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। विकासखंड जखोली मुख्यालय में पांच दिवसीय कृषि पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला 25 से 29 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। मेला संयोजक व क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने बताया है कि मेले में स्थानीय लोक कलाकारों, स्कूली छात्र-छात्राओं, महिला एवं युवक मंगल दलों के साथ ही उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेले में सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागीय स्टाल लगाकर लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। मेला संयोजक व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं,जिसके माध्यम से आपसी मेलजोल एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने व्यापार संघ जखोली, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों और विभागीय अधिकारियों से मेले में सहयोग करने का आग्रह किया है।