
उत्तरकाशी(आरएनएस)। विकास खण्ड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अन्तर्गत जखोल-फिताड़ी मार्ग भू-धंसाव के कारण एक माह से बंद पड़ा है। सीमावर्ती पंचगाई पट्टी के सीमांत गांव फिताड़ी, लिवाड़ी, कासला, राला, रेक्चा के ग्रामीण जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं। जखोल-लिवाड़ी निर्माणाधीन मोटर मार्ग जगह-जगह भू-धंसाव होने से एक माह से बन्द पड़ा है। जिसके बन्द होने से क्षेत्र के पांच गांव के ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की पैदल दूरी सफर कर ब्लाक मुख्यालय पहुंचने को मजबूर हैं। ग्रामीण महावीर सिंह राणा, प्रहलाद सिंह रावत, कृष्ण सिंह, जयसिंह राणा, जयमोहन सिंह राणा, कृतम सिंह रावत आदि ने बताया कि बीते एक माह से क्षेत्र के पांच गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग जगह-जगह भू-धंसाव होने से बन्द पड़ा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को मुख्यालय सहित अपने दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाले सामान की खरीददारी के लिए उबड़-खाबड़ रास्तों से अपनी जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे है।





