माल रोड की सुधरेगी हालत, सुधारीकरण कार्य शुरू

अल्मोड़ा। लम्बे समय से डामरीकरण की बाट जोह रहे माल रोड में सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। नगर के जाखनदेवी क्षेत्र में माल रोड में इस वर्ष की शुरुआत से सीवर लाइन का कार्य शुरू हुआ था जिसके बाद से सड़क बदहाल स्थिति में है। सड़क पर गड्ढे पड़े हुए हैं, मिट्टी फैली हुई है और धूल से स्थानीय लोगों, राहगीरों, वाहन चालकों का जीना मुहाल हुआ है। व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर निवासियों तक ने विभाग-विभाग जाकर सड़क की हालत सुधारने की दरकार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। काफी समय बीतने के बाद जब स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का पारा जब चढ़ गया और धरने प्रदर्शन किए तब जाकर विभाग चेते और 25 अप्रैल से कार्य शुरू करने की बात हुई। लेकिन 25 अप्रैल से भी कार्य शुरू नहीं हुआ और आखिरकार कार्यदाई संस्था जल निगम ने 26 अप्रैल से कार्य शुरू करने की बात की। शुक्रवार 26 अप्रैल को भी कार्य प्रारम्भ करने की बात हुई लेकिन विभाग द्वारा प्रशासन से सामंजस्य नहीं बैठा पाने के कारण दोपहर तक कार्य शुरू नहीं हुआ और स्थानीय सभासद अमित साह मोनू और विनय किरौला तथा अन्य के हस्तक्षेप के बाद आख़िरकार अपराह्न साढ़े तीन बजे बाद कार्य शुरू हुआ। फिलहाल विभाग का कहना है कि जल्द ही डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। लेकिन सोचने वाली बात है कि जिस गति से जल निगम ने सीवर लाइन का कार्य किया था अगर उसी गति से कार्य चला तो लगता नहीं कि कार्य समय पर पूर्ण हो पाएगा और लोगों को धूल मिट्टी से निजात मिल पाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!