जेल में होने वाली दुग्ध संघ की बैठक टली
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)
हल्द्वानी(आरएनएस)। हल्द्वानी उपकारागार में बुधवार को होने वाली दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक पूरी तैयारियों के बाद भी टल गई। इसका कारण जेल में बंद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और महाप्रबंधक की तबीयत खराब होना रहा। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में छह महीने से हल्द्वानी जेल में बंद हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले बोरा के वकील ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि दुग्ध संघों के सफल संचालन के लिए हर छह माह में बैठक जरूरी है। ऐसे में उन्होंने बैठक कराने का अनुरोध किया था। कोर्ट ने पुलिस से मामले में आख्या मांगी। लालकुआं पुलिस ने बाहर बैठक होने पर मुकेश बोरा की सुरक्षा को खतरा होने की बात कही थी। इस पर कोर्ट ने पांच फरवरी की सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक उप कारागार हल्द्वानी में बैठक कराने का आदेश जारी किया था।
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)