जेल में डीएम-एसएसपी ने मारा छापा

हरिद्वार(आरएनएस)। जिला जेल में रविवार देररात डीएम-एसएसपी की अगुवाई में छापेमारी की गई। कई घंटे तक बैरकें खंगाली गई। सर्च ऑपरेशन में जेल कैंपस से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं बरामद की गई। डीएम-एसएसपी ने जेल अधीक्षक को किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है। रविवार देर रात अचानक ही शहर के सभी एसओ इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन कैंपस पहुंचने का निर्देश दिया गया। देर रात को फिर अचानक डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने जिला जेल कैंपस का रुख किया। डीएम एसएसपी के जेल पहुंचते ही जेल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई।

error: Share this page as it is...!!!!