जेल क्लर्क का बेटा 15.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

हल्द्वानी। हीरानगर चौकी पुलिस ने हल्द्वानी जेल के एक क्लर्क के बेटे को 15.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी छह साल से खुद स्मैक पी रहा है। लत पूरी करने क लिए खर्च कम पडऩे पर वह इसकी तस्करी करने लगा। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हीरानगर में उत्थान मंच के पास मूल डिफेंस कॉलोनी ईज्जतनगर बरेली और हॉल जेल कैम्पस निवासी शिवम शर्मा को स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी बहेड़ी से हाजी नामक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाता है। वह खुद भी छह साल से स्मैक का लती है। यहां ग्राहकों को भी स्मैक सप्लाई करता है। तलाशी में आरोपी से 4300 रुपये कैश, मोबाइल मिला है। बरामद मोबाइल से पुलिस उसके तस्कर साथियों की तलाश में जुटी है। आरोपी के पिता हल्द्वानी जेल में क्लर्क बताए जाते हैं। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में सिपाही देश दीपक और पूरन मेहरा शामिल रहे।