जेल बंदीरक्षक परीक्षा से 46 अभ्यर्थी बाहर हुए

हरिद्वार(आरएनएस)।   उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2022 से 46 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2022 के सापेक्ष 28 से 30 नवंबर 2023 को आयोजित अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम में 40 अभ्यर्थियों के अनुपस्थित होने पर इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वहीं तीन अन्य अभ्यर्थियों को अलग-अलग कारण से अनर्ह घोषित किया गया है। जबकि महिला जेलबंदी रक्षक के पदों पर एक अभ्यर्थी के शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक परीक्षा में अनुपस्थित होने, दो महिला अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम में अनुपस्थित होने पर अनर्ह घोषित किया गया है। जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2022 के लिए अनर्ह घोषित किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।


Exit mobile version