जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत

रुड़की।  कलियर क्षेत्र के महमूदपुर में महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पर एसआई नरेश गंगवार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। एसआई का कहना है कि महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की जांच की जा रही है।


Exit mobile version