15/11/2022
छात्रा का पीछा कर रहा मनचला गिरफ्तार

हरिद्वार। रोजाना छात्रा का पीछा करने के आरोपी मनचले को ज्वालापुर पुलिस ने पकड़ लिया। छात्रा की मां ने इस संबंध में मनचले युवक के खिलाफ छेड़छाड़ समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
रविवार शाम कोतवाली ज्वालापुर पहुंची एक महिला ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। जानकारी दी कि उसकी नाबालिग बेटी ग्यारहवीं कक्षा में क्षेत्र के एक इंटर कालेज में अध्यनरत है। उसकी बेटी के स्कूल आने जाने के दौरान एक युवक उसका पीछा करता है। स्कूल आने-जाने के अलावा भी जब भी उसकी बेटी घर से निकलती है तब भी आरोपी पीछा कर छेड़छाड़ करता है। देर रात पुलिस ने आरोपी युवक सलमान उर्फ टीटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी युवक बेरोजगार है।