विषैला पौधा खाने वाले चौथे बच्चे की भी उपचार के दौरान मौत

रुड़की। बुग्गावाला क्षेत्र में विषैली फली खाने से बीमार चौथे बच्चे की भी मौत हो गई। एक के बाद एक चार बच्चों की मौत ने क्षेत्रवासियों को हिलाकर रख दिया। पहले दो बच्चों की मौत हुई रविवार को तीसरे बच्चे की मौत के बाद मंगलवार को चौथे बच्चे आशिफा ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बीते शुक्रवार को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के जंगल में रहने वाले गुर्जर डेरे के चार बच्चों शीबू (6 ), साफिया (6), बशीर (5) और आशिफा (6) ने किसी जंगली पौधे की जहरीली फली खा ली थी जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। आनन फानन में उनको पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया था। इसमें दो बच्चों शीबू और साफिया की शनिवार को ही मौत हो गई थी जबकि दो बच्चों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया था। उनमें से एक और बच्चे बशीर की मौत रविवार को हो गई थी। बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव के समीप जंगल में दो गुर्जर परिवारों का डेरा है, इमरान और सद्दाम गुर्जर परिवार के साथ डेरे में रहकर दूध आदि बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बुग्गावाला कार्यवाहक थाना अध्यक्ष सतेंद्र बुटोला ने बताया कि चौथे बच्चे आशिफा की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है।

जंगल घूमने गए बच्चों ने खाई विषैली फली, तीन बच्चों की मौत


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!