जागेश्वर में एक मई से मालवाहक वाहनों की नो एंट्री

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में पर्यटक सीजन शुरू हो गया है। इसी को लेकर प्रशासन ने बैठक कर तैयारियों पर मंथन किया। जागेश्वर धाम में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए शनिवार को एसडीएम एनएस नगन्याल की अध्यक्षता में जागेश्वर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पर्यटक सीजन के दौरान लगने वाले ट्रैफिक जाम पर अंकुश लगाने, वाहनों की पार्किंग, स्वास्थ्य सहित तमाम मसलों पर मंथन किया गया। तय हुआ कि एक मई से जागेश्वर में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक मालवाहक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। साथ ही जल्द ही आरतोला पार्किंग से जागेश्वर तक शटल सेवा शुरू करने पर भी मंथन किया गया। जल्द ही शटल सेवा शुरू कराने की तिथि तय हो जाएगी। पर्यटक सीजन को देखते हुए एक मई से जागेश्वर धाम में मंदिर प्रबंधन समिति कार्यालय के ऊपर अस्थाई पुलिस चौकी खोली जाएगी। दन्या थाने के एसओ विजय नेगी ने बताया कि जिला मुख्यालय से जागेश्वर के लिए अतिरिक्त फोर्स मिल गया है। एक मई से एक एसआई की ड्यूटी अस्थाई पुलिस चौकी में लगाई जाएगी। जागेश्वर में सेराघाट से खनन सामग्री लेकर पहुंच रहे दर्जनों ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही से दिन में कई बार जाम लग रहा है। इसी से निपटने के लिए एक मई से इन वाहनों की सुबह नौ से शाम छह बजे तक नो एंट्री की तैयारी है। इसके लिए एरावत गुफा मोड़ और आरतोला में जागेश्वर तिराहे पर पुलिस तैनात की जाएगी। बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, प्रबंधक ज्योत्सना पंत, दन्या थाने के एसओ विजय नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, हरीश भट्ट, खष्टी भट्ट आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version