श्री जागेश्वर धाम श्रावणी मेले के शांति पूर्ण संचालन हेतु दन्या पुलिस ने की मीटिंग आयोजित

अल्मोड़ा। दन्या पुलिस द्वारा श्री जागेश्वर धाम में चल रहे श्रावणी मेले के सकुशल सम्पादन हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में तहसीलदार भनोली बरखा जलाल की अध्यक्षता में टीटीओ अल्मोड़ा अखिलेश कुमार, प्रबन्धक जागेश्वर धाम मंदिर समिति ज्योत्सना पंत, थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह, प्रभारी चौकी जागेश्वर बलवीर सिंह, आरक्षी एलआईयू मनोज कुमार सहित स्थानीय टैक्सी यूनियन व व्यापार मण्डल के लोग उपस्थित रहे। गोष्ठी में उपस्थित जनों से जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना व दर्शनों हेतु भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु शटल सेवा में लगे टैक्सी यूनियन के चालकों व होटल व्यवसायिओं से विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरांत थानाध्यक्ष दन्या द्वारा पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर मेले में आए बाहरी व्यापारियों का सत्यापन कर मेले के दौरान दुकानों के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version