जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम धामी

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 16 जुलाई को जागेश्वर धाम के प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम का कार्यक्रम लगभग तय होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा। श्रावणी मेले के उदघाटन में सीएम धामी को आमंत्रित करने के लिए विधायक मोहन सिंह मेहरा के नेतृत्व में शिष्टमंडल बीते दिनों देहरादून गया था। बताया जा रहा है कि अब सीएम का कार्यक्रम तय हो गया है। सीएम 16 जुलाई को जागेश्वर धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद योग मैदान में पौधरोपण करेंगे। पौधरोपण के बाद सीएम सांस्कृतिक मंच पर श्रावणी मेले का उदघाटन करेंगे। हालांकि अभी पूर्ण कार्यक्रम नहीं पहुंच पाया है।

सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस और खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को डीएम और एसएसपी भी तैयारियों का जायजा लेने जागेश्वर पहुंच रहे हैं। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मुख्यमंत्री का जागेश्वर में श्रावणी मेले में पहुंचने का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। बताया कि अभी लिखित कार्यक्रम नहीं पहुंचा है।


Exit mobile version