11/10/2022
जाल में फंसे मगरमच्छ को गंगनहर से निकालकर बाणगंगा में छोड़ा
रुड़की। मेहवड़ पुल के पास पुरानी गंगनहर में मछली पकड़ने वाले जाल में एक मगरमच्छ फंस गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को जाल से निकालकर बाणगंगा में छोड़ दिया है। कलियर क्षेत्र के मेहवड़ पुल के पास एक व्यक्ति ने पुरानी गंगनहर में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया हुआ था। उक्त व्यक्ति सुबह जब जाल निकालकर देखा तो जाल में एक मगरमच्छ फंसा हुआ था। व्यक्ति ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान शहजाद अंसारी को दी। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन दरोगा नरेद्र कुमार विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को गंगनहर से बाहर निकालकर बाणगंगा में छोड़ दिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन दरोगा नरेंद्र कुमार ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ कर बाणगंगा में छोड़ दिया है।