जागड़ा पर्व के लिए चार विकासखंडों में स्कूलों में 18 सितंबर का अवकाश
देहरादून। हनोल स्थित महासू मंदिर एवं दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर परिसर में जागड़ा (देवनायणी) राजकीय मेला पर्व को लेकर चार ब्लॉक के स्कूलों में 18 सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया गया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर देहरादून और उत्तरकाशी के सीईओ ने आदेश जारी किए। महाराज ने कहा कि जौनसार बाबर के प्रमुख तीर्थ स्थल हनोल मंदिर में पूजा दर्शन को हर साल जागड़ा पर्व पर हजारों श्रद्धालु आते हैं। 18 सितंबर को हनोल मंदिर और 19 सितंबर को चालदा महाराज दसऊ में जागड़ा देवनायणी राजकीय मेला पर्व है। इस आयोजन को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने कालसी और चकराता ब्लॉक और सीईओ उत्तरकाशी ने पुरोला और मोरी ब्लॉक के कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। महाराज ने कहा है कि जल्दी ही हनोल स्थित महासू देवता मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर वहां का सुनियोजित विकास किया जाएगा। मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी अहमदाबाद की डिजाइन एजेंसी आईएनएस को दी गई है। श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ की तर्ज पर हनोल स्थित महासू देवता मंदिर के विकास को प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस पर कैबिनेट भी अपनी मुहर लगा चुकी है।