खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए हल्दी, दाल और चावल के सैंपल

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने शिवपुरी और ब्यासी क्षेत्र में संचालित रिजॉर्ट, कैंप और रेस्टोरेंट में छापेमारी की। गुणवत्ता की कमी की आशंका में खुली हल्दी, दाल और चावल के सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को चार धाम यात्रा रूट पर पड़ने वाले शिवपुरी क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट और कैंप में छापेमारी कर खाद्य लाइसेंस और पंजीकरण की जांच की। इस दौरान शिवपुरी में फूड बाइट रेस्टोरेंट में निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में कमी की आशंका में दाल और चावल के सैंपल लिए। विभागीय टीम ने ब्यासी क्षेत्र के कैंप, रिजॉर्ट और रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थों की जांच पड़ताल की। उपायुक्त खाद्य सुरक्षा गढ़वाल मंडल आरएस रावत ने बताया कि कौडियाला में स्नो पैंथर रिजॉर्ट से खुली हल्दी पाउडर का नमूना लिया है। साथ ही नीमराना रिजॉर्ट कौडियाला में स्टोरेज का सही रखरखाव नहीं होने पर नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठानों में खाद्य लाइसेंस और फूड सेफ्टी डिस्पले नहीं होने पर संचालकों को डिस्पले सार्वजनिक करने के लिए निर्देशित किया है। बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में उपायुक्त मुख्यालय जीसी कंडवाल, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, विजिलेंस उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी और योगेंद्र नेगी आदि शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version