आइवरमेक्टिन गोली खाने हेतु निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करें: मुख्य चिकित्साधिकारी

अल्मोड़ा। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सविता हयांकि ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में प्रत्येक व्यक्ति हेतु आइवरमेक्टिन की गोलियां वितरित की जा रही है। उन्होने बताया कि यह गोली 15 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों द्वारा एक-एक गोली (सुबह-शाम खाना खाने के बाद) तीन दिन तक खानी चाहिए। वहीं 10 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए केवल एक गोली खाने के बाद प्रतिदिन खानी चाहिए। उन्होने बताया कि 02 वर्ष से 10 वर्ष की आयु वाले बच्चों को यह गोलियां केवल डाक्टरी सलाह पर दी जाए इस उम्र के बच्चों को बिना डाक्टर के कहे आइवरमेक्टिन की गोलियां नहीं दी जानी चाहिए। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, लीवर सम्बन्धी रोगी एवं 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह गोलियां नही दी जानी चाहिए। उन्होने समस्त लोगों से अपील की है कि वे आइवरमेक्टिन खाने हेतु निर्धारित उपरोक्त प्रोटोकाॅल का पालन करें।