आईटीआई में पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ

चम्पावत(आरएनएस)।  टनकपुर आईटीआई में शुक्रवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया गया। इसमें टनकपुर के विभिन्न स्थानों से आये 18 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है। संस्थान के प्रधानाचार्य कविंद्र सिंह कन्याल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना स्वरोजगार करने वालों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को टेलर व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय होगा, जो सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा। बताया कि इस योजना के तहत स्वरोजगार चाहने वालों को तीन लाख रुपये का ऋण बिना गारंटी के, 15 हजार तक की टूल किट, स्किल ट्रेनिंग और स्टाइपेंड आदि का लाभ मिल सकेगा। यहां शांति मेहरा, विजय नेगी, मोहन जोशी, आशीष कुमार, ईशा थपलियाल, भावना वर्मा, गिरीश जोशी, पीसी जोशी, दीपा खर्कवाल, पूजा, मंजू आर्या, सुनील कुमार, राजैंद्र कौर, नितिन शास्त्री, नवल किशोर ओली, शैली आदि रहे।