आईटीआई किए युवाओं को टाटा कराएगा अप्रेंटिस
– 12 हजार रुपए मासिक दिया जाएगा मानदेय अप्रेंटिस करने के बाद नौकरी का भी मिलेगा मौका
देहरादून(आरएनएस)। आईटीआई कोर्स किए हुए युवाओं को टाटा मोटर्स में अप्रेंटिस का मौका मिलेगा। इसके लिए कौशल विकास विभाग और टाटा मोटर्स के बीच मंगलवार को एमओयू किया गया। यमुना कालोनी में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के आवास पर एमओयू साइन किया गया। आईटीआई पास छात्र छात्राओं के कौशल विकास एवं हेन्डस ऑन ट्रेनिंग देने को एमओयू किया गया। फिटर, मोटर्स मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वैडर, विद्युतकार एवं पैन्टर व्यवसायों से पास हुए 1000 छात्र छात्राओं को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी।
ट्रेनिंग के दौरान 12000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक का स्टाईपेन्ड का भुगतान किया जाएगा। यह ट्रेनिंग एक वर्ष की रहेगी। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्र छात्राओं को नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक सजंय कुमार, अनिल कुमार त्रिपाठी, अनिल सिंह, मयंक अग्रवाल, पंकज कुमार, रितु राज मिश्रा, नितिन बिष्ट मौजूद रहे।