उत्तराखंडी गीत भारत तिब्बत सीमा पुलिस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से हुआ रिलीज, यहाँ देखें

अल्मोड़ा, चौखुटिया: उत्तराखंड के लिए आज बहुत ही गर्व का दिन है, क्योंकि देश के सर्वोच्च सुरक्षा बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल इंस्टाग्राम, टि्वटर और फेसबुक पेज में पहली बार उत्तराखंडी गीत “उत्तराखंड की सुपर जोड़ी” कल रिलीज हो चुका है। इस गीत में हमारी जिला अल्मोड़ा के चौखुटिया की बेटी श्रेया असवाल ने हमारे पहाड़ी परिधान (वास्तविक पहाड़ी वस्त्र एवं आभूषणों) के साथ बेहद ही शानदार एवं अद्भुत अभिनय किया है, और उनका यह खूबसूरत अभिनय दर्शकों को बेहद ही लुभा रहा है, जिस वजह से दर्शकों द्वारा उनकी बहुत ही तारीफें एवं चर्चा की जा रही हैं एवं उनके इस उत्कृष्ट कार्य को सराहा जा रहा है। श्रेया असवाल के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका मकसद पहाड़ की संस्कृति जिसे लोग धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं उसे उजागर कर बढ़ावा देना है, और देश में ही नहीं वरन् विदेशों तक भी अपनी पहाड़ी संस्कृति की छाप छोड़नी है, जिसके लिए वह सदैव ही तत्पर रहतीं हैं। इससे पहले भी श्रेया कई पहाड़ी वीडियो में काम कर चुकी हैं और वे सारे वीडियो सुपरहिट एवं सोशल मीडिया में काफी चर्चा में रहे। इस वीडियो में श्रेया के साथ उत्तराखंड के चर्चित कलाकार अंकित रावत ने अभिनय किया है।

इस गीत को अपनी खूबसूरत आवाज दी है अर्जुन खैरियाल(ITBP) ने। इस गीत के गीतकार हैं वीरू लामा(ITBP), इस गीत में संगीत दिया है रोहित भंडारी ने। इसे एडिट किया है अख्तर अली (ITBP) ने।

यहाँ देखें गाना

(रिपोर्ट – मनीष नेगी द्वाराहाट)