अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित होंगे डॉ. महिपाल सिंह

काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महिपाल सिंह का चयन अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पुरस्कार-2021 के लिए हुआ है। डॉ.महीपाल ने बताया तमिलनाडु स्थित विडगुड प्रोफेशनल एसोसिएशन कान्डासमीपुरम ने उनका चयन अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पुरस्कार-2021 के लिए किया है। बताया कि वह यह पुरस्कार प्राप्त करने 6-7 मार्च 2021 को गोवा जाएंगे। बता दें उन्हें यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट कैरियर में 36 शोध पत्रों का प्रकाशन, 23 पुस्तकों के लेखन, सात सेमिनार का आयोजन करने, 18 ट्रेनिंग डेवलपमेंट कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने, 34 शोध पत्रों को विभिन्न मंचों पर प्रस्तुत करने, नौ सामान्य लेख प्रकाशन, दो शोध परियोजनाओं के संचालन करने के अलावा 12 लोक प्रिय व्याख्यान देने के लिए दिया जा रहा है। वह इससे पहले भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं।

error: Share this page as it is...!!!!