12/07/2020
मानव वन्यजीव संघर्ष पर नियंत्रण के लिए सरकार का एक ठोस कदम

मानव-वन्यजीव संघर्ष पर नियंत्रण के लिए रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने रैपिड रिस्पॉन्स कंट्रोल रूम और टीम का गठन किया है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डी एफ ओ हिमांशु बंगारी ने बताया कि मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में कई बार जंगली जानवर मवेशियों पर हमला करते हैं। ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स कंट्रोल रूम के साथ ही रैपिड रिस्पॉन्स टीम भी बनाई गई है। कंट्रोल रूम में शिकायत करने पर टीम जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।