भारत सरकार ने बैन किए 54 चीनी ऐप, भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर कर रहे थे ट्रांसफर

नई दिल्ली। भारत सरकार ने प्राइवेसी और सुरक्षा कारणों से 54 चीनी ऐप्स को बैन करने का आदेश दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कई ऐप टेनसेंट, अलीबाबा और गेमिंग फर्म नेटईज जैसी बड़ी चीनी टेक कंपनियों की हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का कहना है कि ये ऐप चीन जैसे दूसरे देशों में भारतीयों के संवेदनशील डेटा को सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे। मंत्रालय ने इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने के लिए गूगल प्लेस्टोर समेत टॉप ऐप स्टोर को भी आदेश दिया।

इन 54 ऐप्स में ये ऐप शामिल हैं:

ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी HD

ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा

इक्वलाइजर एंड बास बूस्टर

कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट

इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट

वीवा वीडियो एडिटर

टेनसेंट राइवर

ऑनमॉयजी चेस

ऑनमॉयजी चेस

ऑनमॉयजी एरिना

ऐपलॉक

ड्यूल स्पेस लाइट

जून 2020 से, सरकार अब तक 224 चीन ऐप्स को बैन कर चुकी है, जिसमें टिकटॉक, शेयर इट, वीचैट, हेलो, यूसी न्यूीज, यूसी ब्राउजर जैसे ऐप शामिल हैं।


Exit mobile version