इंडियन एंबेसी की अपील, हमारे नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखे यूक्रेन सरकार
नई दिल्ली (आरएनएस)। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों की मदद के लिए अब भारतीय दूतावास ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट ऑफिस से अपील की है। कीव में भारतीय एंबेसी ने प्रेसिडेंट ऑफिस को पत्र लिखकर कहा है कि वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने जरूरी राशन और दूसरी सुविधाएं भी यूक्रेन सरकार मुहैया कराए। पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन के कई इलाकों में 15 हजार से अधिक भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। ऐसे में यूक्रेन सरकार को उनके सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और वे जहां भी हैं, वहीं रुके रहें, इसका इंतजाम भी दुरूस्त करना चाहिए। एंबेसी ने अपील की है कि फंसे हुए छात्रों के लिए खाना-पानी और दूसरी सुविधाओं की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा एंबेसी के लिए महत्वपूर्ण है और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
यूक्रेन का एयरस्पेस बंद होने के बाद भारत की तरफ से वहां फंसे भारतीयों को निकालने का काम बंद हो गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नागरिकों को बाहर निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। लगभग 18 हजार नागरिक अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जो किसी मदद के इंतजार में हैं। भारतीय छात्र लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगा रहे हैं।