आईआईटी के रिटायर कर्मचारी से डिश टीवी लगाने के नाम पर ठगी

रुड़की(आरएनएस)।   आईआईटी के रिटायर कर्मचारी से डिश टीवी लगाने का झांसा देकर साइबर ठग ने 3700 रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिस नंबर से बातचीत हुई थी पुलिस उसे संबंध में जानकारी जुटाने के प्रयास भी करेगी। रुड़की कोतवाली को सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी आईआईटी के रिटायर कर्मचारी अशोक पिचौरी ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था जिसने बताया था कि एक कंपनी की ओर से डिश टीवी काफी कम दरों पर लगाई जा रही है। जिसके लिए उन्हें करीब 3700 रुपए अदा करने होंगे। इसके बाद वह अभी रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो 24 घंटे के अंदर उनके आवास पर डिश टीवी लगा दी जाएगी। जिसमें काफी चैनल मुफ्त में मिल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने झांसी में आकर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कर दी। लेकिन जब वह नहीं पहुंचा तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद वह रुड़की कोतवाली पहुंचे और पुलिस को शिकायत की। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बातचीत करते हुए उसके झांसे में न आए। इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए सभी लोगों में जागरूकता होना जरूर है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!