आईआईटी के छात्रों और प्रोजेक्ट स्टॉफ को घर लौटने की सलाह

रुडकी। आईआईटी रुडक़ी में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर प्रबंधन ने नॉन-कंटेनमेंट हॉस्टल में रह रहे छात्रों और प्रोजेक्ट स्टॉफ को घर लौटने की दी सलाह दी है। कोरोना की दूसरी लहर में रुडक़ी आईआईटी में भी केस बढ़ रहे हैं। चार हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोविड केयर सेंटर भी बनाया गया है। कोरोना केस आने पर कक्षाओं को पहले ही बंद कर दिया गया था। आईआईटी मीडिया सेल की प्रमुख सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि हॉस्टल में छात्रों और सहायक कर्मचारियों के बीच बढ़ते दैनिक नए कोविड-19 पॉजिटिव केस हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और प्रोजेक्ट स्टॉफ के हित में नहीं है। इसलिए नॉन-कंटेनमेंट हॉस्टल्स में रहने वाले छात्रों और प्रोजेक्ट स्टॉफ को 21 अप्रैल की शाम तक अपने घर वापस जाने के लिए कहा गया है। जिन छात्रों को अपने राज्यों में प्रवेश के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की आवश्यकता होगी, उनका टेस्टिंग किया जा रहा है और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मंगलवार को उपलब्ध करा दी गई है। छात्रों को उनके घरों तक पहुंचने में बाधा न आए इसके लिए स्टूडेंट्स वेलफेयर विभाग के डीन द्वारा एक सहायक पत्र प्रदान किया जा रहा है। जिससे छात्र व प्रोजेक्ट स्टॉफ को परेशानी न हो और आसानी से वह घर पहुंच पाएं।

error: Share this page as it is...!!!!