आईआईटी कानपुर करेगा वनराजि बोली का लिपीकरण

देहरादून। आईआईटी कानुपर तेजी से विलुप्त होती जा रही वन राजी जनजाति की बोली का लिपीकरण और डिजीकरण करेगा। ताकि इसे सुरक्षित रखा जा सके। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का प्रयोग किया जाएगा। ये बात झाझरा स्थित दून संस्कृति जनजातीय विद्यालय में राज्य के सुदुर इलाकों से आए वन राजी छात्रों के विद्यारंभ कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद तरुण विजय ने कही। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानुपर के निदेशक प्रो.अभय शंकर ने उन्हें इस बात का आश्वसन दिया है। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार जनजाती के छात्रों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देकर पढ़ाएगी। ताकि उनका विकास हो सके। उन्होंने पूर्व सांसद तरुण विजय के इन छात्रों के लिए किए गए प्रयास को अच्छा प्रयास बताया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक ऋत्विक , मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत , बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र रावत , पिथौरागढ़ से बच्चों के साथ आये पूर्व विधायक गगन सिंह रजवार सहित बीस अभिभावक भी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version