किमाड़ी रोड पर पर्यटकों की कार में लगी आग

देहरादून। हरियाणा से घूमने आए युवकों की कार में किमाड़ी रोड पर आग लग गई। आग से कार पूरी जल गई। इंस्पेक्टर कैंट विनय कुमार सैनी ने बताया कि हरियाणा के जिंद जिले के निवासी जयवीर और नरेश दून घूमने आए थे। वह रविवार शाम किमाड़ी रोड से गुजर रहे थे। अचानक कार का टायर फटा और कार सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गई। तभी कार ने आग पकड़ ली। दोनों युवक कार से बाहर आ गए। कुछ मिनट में ही कार से आग की लपटे धूं-धूं कर उठाने लगीं। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कार के सभी हिस्सों तक आग पहुंच चुकी थी। आग से कार पूरी बर्बाद हो गई।


Exit mobile version