आईआईटी छात्रों को बेचने आया था गांजा, सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा

रुड़की(आरएनएस)। आईआईटी रुड़की के छात्रों को गांजा बेचने आए एक गांजा सप्लायर को मंगलवार रात को सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी में 890 ग्राम गांजा, दो फोन बरामद किए। बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिक्षा में जेल भेज दिया गया है। सिद्दीकी पुत्र अहमद खान निवासी बताशा गली अजमेर दरगाह के पास थाना सब्जी मंडी हाल मेहमान खाने के पास कलियर मंगलवार रात के वक्त आईआईटी परिसर में बाइक लेकर घूम रहा था। गतिविधियां संदिग्ध होने पर सुरक्षा कर्मियों ने सिद्दीकी को पीछा कर पकड़ लिया था। जिसके बाद कंट्रोल रूम ले जाकर सिद्दीकी से पूछताछ की गई थी। लेकिन सिद्दीकी ने आईआईटी सुरक्षा कर्मियों को गोल-मोल जवाब देकर उलझाने का प्रयास किया। इसके बाद आईआईटी सुरक्षा कर्मियों ने सूचना रुड़की कोतवाली पुलिस तक पहुंचा दी। पुलिस ने सिद्दीकी से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि बैग में गांजा है। जिसको वह छात्रों को बेचने आया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि सिद्दीकी निवासी कलियर के बैग से 810 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। तलाशी में दो फोन भी मिले हैं। बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। आरोपी को पकड़ने में सिक्योरिटी इंचार्ज अभय आनंद मौर्य, कुलदीप सिंह नेगी, सुनील कुमार, अनुज चौधरी, उप निरीक्षक आशीष भट्ट, कांस्टेबल सुमन और विक्रम शामिल रहे।