इग्नू ने किया संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू

हल्द्वानी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अब युवाओं को संस्कृत बोलना सिखाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की है। इच्छुक युवा 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इग्नू के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद ने बताया कि जुलाई सेशन से ओपन एंड डिस्टेंस मोड में कम्युनिकेटिव संस्कृत (एसएसबी) में सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया गया है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक युवा एडमिशन पोर्टल ignou.samarth.edu.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे। कोर्स की न्यूनतम अवधि छह महीने और अधिकतम अवधि एक साल तय की गई है। कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य युवाओं को संस्कृत में बातचीत करने योग्य बनाना है। इस कोर्स के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है। आवेदन करने वाले युवा को 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना उत्तीर्ण है। 1500 की फीस व 200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। बता दें कि इग्नू के कुमाऊं में सात अध्ययन केंद्र संचालित हो रहे हैं।


Exit mobile version