शासन ने किए आई०ए०एस० और पी०सी०एस० के दायित्वों में फेरबदल, यहाँ देखें सूची

उत्तराखंड शासन ने 5 आईएएस और 9 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में किया परिवर्तन

आई.ए.एस. दायित्व
आईएएस मीनाक्षी सुंदरम को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार।
आईएएस एसए मुरुगेशन से निदेशक ऑडिट का चार्ज हटाया गया।
इकबाल अहमद से अपर सचिव कौशल विकास का चार्ज हटाकर की अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी।
आईएएस आर राजेश कुमार को अपर सचिव कौशल विकास की जिम्मेदारी।

पी.सी.एस. सूची

पीसीएस उदयराज को अपर सचिव लघु सिंचाई ।
आनंद श्रीवास्तव अपर सचिव परिवहन और आपदा प्रबंधन।
5 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के भी तबादले।
देवेंद्र पालीवाल को अपर सचिव वित्त।
राजेन्द्र नागल्याल को अपर सचिव आयुष।
मायावती डकरियाल को अपर सचिव आवास।
अमिता जोशी को निदेशक ऑडिट।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *