हुक्का गैंग के दस सदस्यों पर लक्सर में मुकदमा दर्ज
रुड़की। लक्सर के झींवरहेड़ी गांव में एक परिवार पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने हुक्का गैंग के दस सदस्यों के विरुद्ध मारपीट, बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
ऊर्जा निगम की टीम ने पिछले महीने झींवरहेड़ी में छापा मारा था। इसमें बिजली चोरी पकड़ने पर टीम ने लक्सर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी पक्ष गांव के मुस्तफा पर टीम को सूचना देने का शक कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच चार अप्रैल में विवाद हो गया था।
आरोप है कि बिजली चोरी के आरोपी परिवार का एक युवक हुक्का गैंग का सदस्य है। उसने अपने साथियों को सूचना दी। सूचना पर दस बाइकों पर हुक्का गैंग के बीस से अधिक सदस्य झींवरहेड़ी पहुंचे और मुस्तफा के घर पर हमला बोल दिया था। हमले में मुस्तफा, उसका भाई फैयाज, बहन हाशमी और बेटी साकिरा चोटिल हुई थी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने जावेद, सावेद, नावेद, परवेज, तमरेज पुत्रगण मुनफैत निवासी मोहम्मदपुर थाना कलिया, मुर्सलीन पुत्र अज्ञात निवासी बड़ेढ़ी थाना बहादराबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।