छापेमारी में अवैध रूप से बेचे जा रहे घरेलू सिलेंडर मिले
रुद्रपुर। राजस्व एवं पूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर घरेलू गैस का अवैध रूप से कारोबार कर रहे दुकानदारों पर छापेमारी की कार्रवाई की। टीम को दो दुकानों पर अवैध रूप से मिले कुल 15 घरेलू सिलेंडर समेत गैस रिफलिंग के उपकरणों को जब्त कर लिया। गुरुवार को नायाब तहसीलदार भुवन चंद भंडारी की अगुवाई में टीम ने प्रशासन की टीम ने सिरौली में आकस्मिक छापेमारी की। जिससे अवैध तरीके से घरेलू गैस का कारोबार करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने दो दुकानों से घरेलू आठ बड़े व सात छोटे सिलेंडर अवैध रूप से पाये जाने पर जब्त कर लिए। टीम की जानकारी में आया कि बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में रिफलिंग कर अधिक दामों पर बेचा जाता है। टीम ने दुकानों से रिफलिंग के उपकरण भी बरामद किए। टीम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी सामान जब्त कर लिया। टीम में पूर्ति निरीक्षक भरत सिंह राणा, राजस्व निरीक्षक धनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।