हृदय गति रुकने से नेपाली श्रमिक की मौत

चम्पावत(आरएनएस)। हृदय गति रुकने से बीते शनिवार की देर रात एक नेपाली श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक टीजे सड़क में मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परशुराम नगर पालिका, जिला डडेलधुरा, नेपाल, हाल निवासी चूका 60 वर्षीय रनी दमाई पुत्र दली दमाई सीने में तेज दर्द होने के बाद बाद बेहोश हो गया था। साथी मजदूरों ने उसे उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ़ उमर ने बताया कि मजदूर की उपजिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि मजदूर टीजे सड़क में मजदूरी का काम करता था। मजदूर की पत्नी और पांच बेटे हैं। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर नेपाल रवाना हो गए।


Exit mobile version