स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति पर अनियमितता का आरोप

चम्पावत। खेतीखान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक परिसर में बन रहे स्मृति पटल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए आश्रितों ने ग्रामीण निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने गुणवत्ता के अनुसार कार्य न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हर्ष देव ओली के पौत्र राजेश ओली ने कहा कि ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक परिसर में स्मृति पटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। विभाग ने स्मृति पटल निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है। जिसके चलते स्मृति पटल एक ओर झुक गया है। ओली का कहना है कि स्वतंत्रता संग्राम में यहां के हर्षदेव ओली, दुर्गादत्त ओली, पूर्णानंद जोशी, दयाराम ओली का अहम योगदान रहा है। उन्होंने स्मारक के समीप बन रहे स्मृति पटल को पूर्ण गुणवत्ता से बनाने की मांग की। आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके जोशी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में राजेश ओली, गणेश राम, प्रदीप ओली, अनिल बोहरा आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version