25/11/2020
एचआरडीए ने किया निर्माणाधीन मोबाइल टावर सील
रुडकी। खड़ंजा कुतुबपुर गांव के कुछ लोगों ने पिछले दिनों एसडीएम से शिकायत की थी कि गांव की आबादी से थोड़ी ही दूरी पर एक ग्रामीण द्वारा अपनी जमीन पर मोबाइल का टावर बनवाया जा रहा है। उन्होंने मोबाइल टावर के निर्माण से खतरे की संभावना जताते हुए इसे रुकवाने की मांग की थी।
एसडीएम ने एचआरडीए के सहायक अभियंता डीएस रावत को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एचआरडीए ने किसान के साथ टावर बनवा रही मोबाइल कंपनी को नोटिस देकर निर्माण की अनुमति दिखाने का समय दिया था। परंतु नोटिस की अवधि बीतने के बाद भी वे अनुमति नहीं दिखा पाए। एई रावत ने बताया कि निर्माण का नक्शा आदि एचआरडीए से पास नहीं कराया गया है। लिहाजा टीम ने निर्माण को सील कर दिया है। अब निर्माण कंपनी पर नियमानुसार जुर्माना आरोपित किया जाएगा।