कटौती से नाराज लोगों ने बिजलीघर घेरा
रुड़की। रुड़की और आसपास क्षेत्र में मंगलवार रात भर लोग बिजली कटौती से परेशान रहे। कुछ जगह ढाई बजे बाद बिजली की सप्लाई हुई। बिजली कटौती से नाराज ढंडेरा क्षेत्र के लोगों ने हिमालयन बिजली घर का घेराव किया। लोगों का कहना है कि बारह घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली कटौती की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। कभी रोस्टिंग के नाम पर घंटों कटौती की जाती है तो कभी ट्रांसफार्मर से लेकर बिजली लाइनों में फाल्ट आ जाते हैं। मंगलवार को दिन भर से रुड़की में भारी उमस थी। उस पर बिजली कटौती ने लोगों को परेशान किए रखा। दिन में किसी तरह लोगों ने कटौती झेली। लेकिन रात के समय फिर से कटौती शुरू हो गई। रात करीब दस बजे बिजली गुल हो गई। रात भर उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं आयी। लोग ऊर्जा निगम के अधिकारियों के फोन मिलाते रहे। लेकिन फोन भी नहीं मिल पाए। जिनके फोन उठे वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। रात ढाई बजे के आसपास बिजली आपूर्ति शुरू हो पायी। लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज ढंडेरा क्षेत्र के लोग हिमालयन बिजली घर पर पहुंचे। उन्होंने बिजली घर का घेराव किया। लोगों का कहना था कि पांच मिनट बिजली आती है दस मिनट चली जाती है। लगातार कटौती हो रही है। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। इस दौरान आदर्श शिवाजी नगर अध्यक्ष गौर सिंह भंडारी, राज्य आंदोलनकारी सतीश नेगी, विनोद नेगी, रंजीत सिंह रावत, दीपक कुमार, गंगा सिंह बिष्ट, विजय पंवार, संतोष कुमार, विकास, जय सिंह नेगी, रवींद्र सिंह पंवार, त्रिलोक सिंह, राकेश चौहान, हरीश सिंह, मातवर, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।