एचआरडीए ने छह अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

रुड़की।  एचआरडीए के बुलडोजर ने रुड़की और भगवानपुर की छह अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। एचआरडीए की कार्रवाई से रुड़की और भगवानपुर के प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप की स्थिति रही।
रुड़की और भगवानपुर में अवैध प्लाटिंग, घरेलू और व्यावसायिक निर्माण कार्यों की बिना नक्शा पास कराए जाने की शिकायत मिली थी। कॉप्लेक्स, हॉस्पिटल, घरेलू और व्यावसायिक निर्माण कार्यों की स्वीकृति नहीं लेने पर सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा था। संयुक्त सचिव अंशुल सिंह भी सप्ताह में एक दिन कार्यालय में सुनवाई करते हैं। जहां अवैध निर्माण कार्य और अन्य मामलों को लेकर सुनवाई होती है। पिछले माह संयुक्त सचिव ने अवैध निर्माण कार्यों पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए थे। एक दिन में करीब दस नोटिस जारी करने के निर्देश मिले। मंगलवार को संयुक्त सचिव की फटकार के बाद एचआरडीए के अधिकारी एक्शन मोड में नजर आए। एचआरडीए के अधिकारी अवैध कॉलोनियों के लिए की गयी प्लाटिंग पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्लाटिंग की लेआउट को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई होती देख रुड़की और भगवानपुर के प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप की स्थिति रही। सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि रुड़की और भगवानपुर में बिना नक्शा पास कराए बनायी जा रही छह अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया है। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता संजीव कुमार, रवि और सोहनलाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version