08/12/2022
एचआरडीए ने तीन अवैध कॉलोनियां की सील

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने नरेन्द्र भास्कर की ओर की ओर से रोहाल्की रोड बहादराबाद में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, रामानंद इन्स्टीट्यूट माया विहार के पीछे ज्वालापुर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी दक्षिता एनकलेव और गंगा विहार के सामने रामानन्द कॉलेज रोड ज्वालापुर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील कर दिया गया है। कॉलोनियों को सील करने की कार्रवाई एचआरडीए के अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, अवर अभियन्ता आकाश जगूड़ी, क्षेत्रिय सुपरवाइजर ने की। एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है।