होटल में ठहरे केरला निवासी अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत

चम्पावत(आरएनएस)।  टनकपुर के एक होटल में केरला के अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अधेड़ एक सप्ताह से होटल में कमरा लेकर अकेले रह रहे थे। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नगर के एक होटल में कमरा लेकर रह रहे चिंगोली, केरला निवासी 53 वर्षीय आर कुशाला कुमार पुत्र ललिथा भवानम संदिग्ध अवस्था में मुंह के बल बिस्तर में पड़े मिले। सुबह सफाई करने गए स्टॉफ की नजर उन पर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डॉ़ मो़ उमर ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। इधर, प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि अधेड़ ने आठ जनवरी को कमरा लिया था। मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version